logo

स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल डिंडो में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस l


डिंडो,,,गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल डिंडो में कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि एवम् गणमान्य नागरिक और विद्यालय परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे l
गौरतलब है कि आज ही के दिन हमारे देश में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था । तब से राष्ट्रीय पर्व के रूप में गणतंत्र दिवस मनाने की परम्परा स्थापित हुई । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध किया । इसके साथ ही वर्ष भर की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उपलब्धियाँ हासिल करने वाले बच्चों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ लालमन यादव, रत्ना देवी सरपंच ग्राम डिंडो, अभिषेक सिंह बिमला पुर सरपंच, राकेश गुप्ता मंडल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा, प्रिंस गुप्ता बी जे पी कार्यकर्ता, देव नारायण सिंह, अरविंद यादव ब्रमदत गुप्ता, रामगहन विश्वकर्मा, राकेश सिंह सहित विद्यालय परिवार एवम् ग्रामीण प्रबुद्ध जनता उपस्थित रहे l

122
5895 views